Send your poems to 9340373299

अलविदा मेरे चाहने वाले…, ग़ज़ल, कमल यशवंत सिन्हा ‘तिलसमानी’

0 291

अलविदा मेरे चाहने वाले

जब उसने ही छोड़ दिया मुझको मेरे हवाले
तुम्हीं बताओ फिर मुझको कौन संभाले???

अब फिर किसी पे ऐतबार न होगा
करीब आने के चाहे कोई सौ तरकीब निकाले।

CLICK & SUPPORT

जिसने खो दी अपने जीने की वजह
उसे ख़्वाब दिखाते है ख़्वाब तोड़कर जाने वाले।

भूख ,नींद, प्यास सब छीन कर वो कहते है
ख्याल रखना अपना, सुनो! ऐ ग़ज़ल लिखने वाले।

कर दी जब हमने अपनी सांसे,धड़कन उसके हवाले
गले लगकर उसने कहा ‘अलविदा मेरे चाहने वाले’

© कमल यशवंत सिन्हा ‘तिलसमानी’

Leave A Reply

Your email address will not be published.