बेटियाँ

बेटी बचाओ (महिला जागृति)

बेटियां प्रकृति की देन है,
बेटियां देवदूत,देव कन्याएँ है,
कोमल इनकी भावनाएँ है,
बेटियां अप्सराएँ है,
लक्ष्मी, सरस्वती, सावित्री  है।
बेटियां अन्नपूर्णा सी उपमाएँ
बेटियां वेदों सी पवित्र है,
बेटियां संस्कारो की धरोहर है,
बेटियां नव निर्माण की कल्पनाएँ ,
बेटियां  ईश्रवर का लेख है।
बेटियां खिलती कलियां है,
बेटियां संस्कृति की परिचारक है,
बेटियां संस्कारो की धरोहर है,
बेटियां ज्ञान की सहस्त्र धाराएं है,
बेटियां नव निर्माण की कल्पनाएँ ,
बेटियां धरती सी सहनशील होती है,
बेटियां माता पिता का हृदय होती है,
बेटियां अंतरिक्ष को छू रही है,
बेटियां मां बाप के सपनो को पूरा कर रही है,
बेटियां विधि का विधान व भाग्यवान होती है ।।
✍कालिका प्रसाद सेमवाल
     मानस सदन अपर बाजार
     रूद्रप्रयाग(उत्तराखंड)
       मोबाइल नंबर
  ‌‌9410782566
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *