घनाक्षरी छंद विधान: देव घनाक्षरी -बाबूलालशर्मा ‘विज्ञ’
देव घनाक्षरी विधान
- ३३वर्ण (८८८९) प्रतिचरण
- चार चरण समतुकांत
- चरणांत नगण१११(पुनरावृत्ति)
- (जैसे कदम कदम)
देव घनाक्षरी विधान का उदाहरण
Related Posts
__कदम-कदम__
लड़ें सीमा पर हम,
पातकी जाएगा थम,
कारवाँ चले बढ़ेगा,
चलना कदम-कदम।
पाक पड़ौसी बे दम,
सुधारो उसको तुम,
करना नहीं रहम,
वह तो छदम छदम।
चीन भाई धोखे सम,
फैलता है काला तम,
भारती माता पावन,
झूठ वो सनम सनम।
शत्रु हो कोई आधम,
नष्ट होगा हर बम,
सबक देना ही होगा
तोड़ना वहम वहम।
. —-+—-
©~~~~~~~~बाबूलालशर्मा *विज्ञ*