नारी हूं या कठपुतली – काजल साह
नारी हूं या कठपुतली
क्या अस्तित्व है मेरा
कोई बताओ ना मुझे?
नारी हूं या कठपुतली
कोई समझाओ ना मुझे?
कोशिश करते हो हरदम
मुझे नीचे गिराने के लिए।
वस्त्र फाड़ देते हो सरेआम
मुझे नीचे दिखाने के लिए।
कोई बताओ ना मुझे?
कोई समझाओ ना मुझे?
CLICK & SUPPORT
तुमने मुझे महज़ चीज जाना
शौक अपने पूरा करने के लिए।
मार देते हो मेरे सपने को
अपने को ही ऊपर बढ़ाने के लिए।
कोई बताओ ना मुझे?
कोई समझाओ ना मुझे?
अब पहचान बनाने दो मुझे,
कुछ करके दिखाने दो मुझे ।
तेरे जैसे ही, दुनिया अपनी
अपनी जहान बनाने दो ना मुझे।
अब बताओ ना मुझे?
अब समझाओ ना मुझे?
काजल साह
Name – kajal sah
Class -10th
Age -15
City – kolkata
Phone -6289072159