Join Our Community

Send Your Poems

Whatsapp Business 9340373299

प्लेटफार्म – कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

इस रचना के माध्यम से प्लेटफ़ॉर्म के बारे में लोगों की राय को साझा किया गया है | यात्री प्लेटफ़ॉर्म के बारे में क्या – क्या सोचते हैं इस विषय को इस रचने में प्रमुखता से स्थान दिया गया है |
प्लेटफार्म – कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

0 164

प्लेटफार्म – कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

CLICK & SUPPORT

मै अपनी
यात्रा के एक चरण
में
ट्रेन में बैठा
अपनी मंजिल की ओर
बढ़ रहा हूँ
बीच यात्रा में
एक प्लेटफार्म
का दृश्य देख
कुछ लिखने की उत्सुकता
मन में जागृत हुई
प्लेटफार्म शब्द
हमारे मन में
अनके विचारों
को जन्म
देता है
कुछ इसे
यात्रा के बीच
एक पड़ाव
मानते हैं
कुछ इसे
अल्पकाल के लिए
एक सराय
मानते हैं
कुछ इसे तफरी के लिए
सबसे उपयुक्त
जगह मानते हैं
तो इसे कुछ
लोग समय
पास करने का सर्वश्रेष्ठ
साधन मानते हैं
कुछ इसे मंजिल की
यात्रा का एक पड़ाव मानते हैं
पर मै इसे
कुछ दूसरे
नज़रिए से देखता हूँ
प्लेटफार्म शब्द
मेरे लिए
विभिन्न संस्कृतियों ,
संस्कारों, विचारों
के मिलन की
एक ऐसी अनुपम कृति है
जहां बिखराव नहीं दिखाई देता
यह एक जुड़ाव का केंद्र है
यह भिन्न – भिन्न
समुदायों रीतिरिवाजों
खान-पान व व्यवहारों
को एक दूसरे से
जोड़ने का ऐसा माध्यम है
जो भारत जैसे देश में
अनेकता में एकता को
चरितार्थ करता है
प्लेटफार्म पर
कुछ लोग अनमने से
कुछ अपनी ट्रेन का
इंतज़ार करते
कुछ एक स्वादिष्ट
व्यंजनों में व्यस्त
कुछ बोझ के मारे
कुली की बात टोहते
कहीं चाय-चाय की आवाज
तो कहीं पकोडे वाले का
अलग सा अंदाज़
बच्चों को अपनी और आकर्षित
करते खिलोने वाले
कहीं रिश्तेदारों
को लेने आये लोग
इस बात से परेशान हैं
कि ट्रेन लेट क्यों हैं
तो कहीं
गरीब बच्चे
लोगों को
करतब दिखाते
अपने पेट
की भूख के
जुगाड़ में
तो कोई
पान की पीक को
कहीं किनारे
धीरे से
पिचकारी मार
अपने मुख की
कुंठा को शांत करता
तो किसी
को अपनी
ट्रेन चूक जाने
का गम
ये सारे दृश्य
एक प्लेटफार्म
की गरिमा को
और विस्तार देते हैं
ये सारे चरित्र
प्लेटफार्म को
गरिमामय स्वरूप
प्रदान करते हैं
अनाउंससमेंट होते ही
अपने – अपने सामान
के साथ तैयार लोग
ट्रेन में बैठ
प्रस्थान करते दिख रहे हैं

इसी बीच
मेरी भी ट्रेन की
घंटी सुनाई दी
और मै
अपनी आगे की यात्रा
की ओर
बढ़ चला
इसी उम्मीद से
कि
सभी दूसरे
यात्रीगण
भी अपनी – अपनी मंजिल
तक सुरक्षित पहुचें

Leave A Reply

Your email address will not be published.