शबनम पर कविता
शबनम पर कविता
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
शबनम की चमक
हमारे तुम्हारे
मधुर रिश्तों की गंध
लिए होती है
मानो तो
ये सच है
गर न मानों तो
ये ही शबनम
पानी का कतरा
मात्र होती है।।।
CLICK & SUPPORT
शबनम की चमक
हमारे तुम्हारे
मधुर रिश्तों की गंध
लिए होती है
मानो तो
ये सच है
गर न मानों तो
ये ही शबनम
पानी का कतरा
मात्र होती है।।।
"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।