Send your poems to 9340373299

विकास पर कविता-नरेन्द्र कुमार कुलमित्र

0 302

CLICK & SUPPORT

विकास पर कविता

उनकी सोच विकासवादी है
उन्हें विश्वास है केवल विकास पर
विकास के सारे सवालों पर
वे मुखर होकर देते है जवाब
उनके पास मौजूद हैं
विकास के सारे आँकड़े

कृषि में आत्मनिर्भर हैं
खाद्यान से भरे हुए हैं उनके भंडार
आप भूख से मरने का सवाल नहीं करना
वे आंकड़ों में जीत जाएंगे
आप सबूत नहीं दे पाएंगे
आपको मुँह की खानी पड़ेगी

वे विज्ञान में भी हैं आगे
वे आसमान की बातें करते हैं
धरती की बात उन्हें गवारा नहीं
अंतरिक्ष, चाँद और उपग्रह पर
चाहे जितना सवाल उनसे पूछ लो
कभी ग़लती से भी
ज़मीनी सवाल पूछने की ज़ुर्रत नहीं करना
वरना जमींदोज हो जावोगे एक दिन

CLICK & SUPPORT

उनके संचार भी बड़े तगड़ें हैं
वे आपके बारे में पल-पल की ख़बर रखते हैं
ये और बात है
बाख़बर होते हुए भी बेख़बर होते हैं
उनके संचार व्यवस्था पर
आप सवाल करें यह मुमकिन ही नहीं
उसने मुफ़्त में बांट रखे हैं फोर जी नेटवर्क
खाना आपको मिले या न मिले
ख़बरों से जरूर भरा जाएगा आपका पेट

भाई साहब उनके पास
विकास के तमाम आँकड़े हैं
आपके पास उतने तो
विकास के सवाल भी नहीं हैं
गरीबी,बेकारी,भूखमरी ये सारे
पीछड़ेपन की निशानी है
उनके लिए पीछड़ेपन पर चर्चा करना
सवाल उठाना महज़ बेवकूफ़ी से कम नहीं

वे भला विकास छोड़
पिछड़ों से बात करें
उनके सवाल सुनें
हरगिज़ संभव नहीं
दरअसल उनके लिए
पिछड़ों के सवाल सवाल ही नहीं होते
इसलिए
सावधान !याद रखना विकास के सवालों में
कभी आदमी का सवाल मत करना
उनके लिए सबसे बड़ा गुनाह है
विकास के सवालों में आदमी को जोड़ना।

— नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
9755852479

Leave A Reply

Your email address will not be published.