यार तेरी कसम-गज़ल
रूठ जाऊँ कभी तो मनाना मुझे।
कर ये वादा कभी मत सताना मुझे।।
गर कहीं भूल जाऊँ ये राहे वफ़ा,
*यार तेरी कसम* मत भुलाना मुझे।
जिंदगी की डगर में बड़ी मुश्किलें,
थाम दामन मेरा तू चलाना मुझे।
आदमी तो है जिन्दा ख़ुशी के लिए,
गम अगर आ भी जाये हँसाना मुझे।
इस कदर यार *बोधन* सताना नहीं,
दिल चुराना कभी आजमाना मुझे।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
गज़लकार:-
बोधन राम निषादराज”विनायक”
सहसपुर लोहारा,जिला-कबीरधाम(छ.ग.)
All Rights Reserved@bodhanramnishad