Author: कविता बहार

  • दया कर दान भक्ति का ( Daya kar daan bhakti ka -SCOUT SONG)

    दया कर दान भक्ति का ( Daya kar daan bhakti ka -SCOUT SONG)

    कृष्ण
    कृष्ण

    दया कर दान भक्ति का , हमें परमात्मा देना।

    दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना।

    हमारे ध्यान में आओ , प्रभु आँखों मे बस जाओ।

    अंधेरे दिल मे आकर के , परम् ज्योति जगा देना।

    दया कर ………………………………………।

    हमारा कर्म हो सेवा , हमारा धर्म हो सेवा ।

    सदा ईमान हो सेवा , व सेवक चर बना देना ।

    दया कर ………………………………………।

    बहा दो प्रेम की गंगा , दिलों में प्रेम का सागर ।

    हमें आपस में मिलजुल कर , प्रभु रहना सिख देना।

    दया कर ………………………………………।

    वतन के वास्ते जीना , वतन के वास्ते मरना ।

    वतन पर जां फिदा करना , प्रभु हमको सिखा देना ।

    दया कर ………………………………………।

  • हम सब भारतीय हैं NCC Song

    हम सब भारतीय हैं NCC Song हमारी राष्ट्रीय एकता का परिचायक है. NCC में छात्रों को मिलिट्री से सम्बंधित सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाती हैं

    NCC ट्रेनिंग में ये बताया जाता है अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते है, तो वहां पर आपको कैसे रहना है और दुश्मन का सामना कैसे करना है। NCC में छात्रों को बुनियादी स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है।

    एन सी सी का उद्देश्य

    1988 में राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य निर्धारित हुआ था तथा यह समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देश की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में भी अपेक्षित आवश्यकता को पूरा कर रहा है। एन सी सी का लक्ष्य युवाओं में चरित्रनिर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना।

    हम सब भारतीय हैं (NCC Song in Hindi )

    हम सब भारतीय हैं NCC Song
    sarv-dharm-prarthna

    हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
    अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है,
    हो हो हो एक है.
    हम सब भारतीय हैं.

    कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है, 
    सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है.
     देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे, 
    हम शमशीर उठा लेंगे.
    बिखरे-बिखरे तारे हैं हम,
    लेकिन झिलमिल एक है, 
    हा हा हा एक है,
    हो हो हो एक है, 
    हम सब भारतीय है. 

    मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ, 
    गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां 
    एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है, 
    एक ही अल्लाह ताला हैं. 
    रंग बिरंगे दीपक हैं हम,
    लेकिन जगमग एक है, 
    हा हा हा एक है,
    हो हो हो एक है. 
    हम सब भारतीय हैं,
    हम सब भारतीय हैं

    कविता बहार द्वारा संग्रहित

    Hum Sab Bharatiya Hain NCC Song in English

    Hum Sab Bharatiya Hain, Hum Sab Bharatiya Hain
    Apni Manzil Ek Hai,
    Ha, Ha, Ha, Ek Hai,
    Ho, Ho, Ho, Ek Hai.
    Hum Sab Bharatiya Hain.

    Kashmir Ki Dharti Rani Hai,
    Sartaj Himalaya Hai,
    Saadiyon Se Humne Isko Apne Khoon Se Pala Hai
    Desh Ki Raksha Ki Khatir Hum Shamshir Utha Lenge,
    Hum Shamshir Utha Lenge.

    Bikhre Bikhre Taare Hain Hum Lekin Jhilmil Ek Hai,
    Ha, Ha, Ha, Ek Hai
    Hum Sab Bharatiya Hai.
    Mandir Gurudwaare Bhi Hain Yahan
    Aur Masjid Bhi Hai Yahan
    Girija Ka Hai Ghariyaal Kahin
    Mullah ki Kahin Hai Ajaan

    Ek Hee Apna Ram Hain, Ek hi Allah Taala Hai,
    Ek Hee Allah Taala Hain, Raang Birange Deepak Hain Hum,
    lekin Jagmag Ek Hai, Ha Ha Ha Ek Hai, Ho Ho Ho Ek Hai.
    Hum Sab Bharatiya Hain, Hum Sab Bharatiya Hain.

  • तू ही राम है तू रहीम है (Tu hi Ram hai Tu Rahim Hai)

    तू ही राम है तू रहीम है (Tu hi Ram hai Tu Rahim Hai)

    कविता संग्रह
    कविता संग्रह

    तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ।

    तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ।

    तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा।

    तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ।

    तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा।

    तू ही राम है………………

    तेरी जात पात कुरान में, तेरा दरस वेद पुराण में

    तेरी जात पात कुरान में, तेरा दरस वेद पुराण में

    गुरु ग्रंथ जी के बखान में, गुरु ग्रंथ जी के बखान में

    तू प्रकाश अपना दिखा रहा।

    अरदास है कहीं कीर्तन, कहीं राम धुन कहीं आवहन।

    अरदास है कहीं कीर्तन , कहीं राम धुन कहीं आवहन।

    विधि वेद का है ये सब रचन, विधि वेद का है यह सब रचन

    तेरा भक्त तुझको बुला रहा।

    तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ

    तू ही राम है……………….

    विधि वेश जात के नामों से, हमें मुक्त कर दो परम पिता

    विधि वैश जात के नाम से, हमें मुक्त कर दो परम पिता

    तुझे देख पाए सभी में हम, तुझे देख पाए सभी में हम।

    तुझे ध्या सके हम सभी जगह।

    तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ

    तू ही राम है l

    तू ही ध्यान में , तू ही ज्ञान में ,तू ही प्राणियों के प्राण में

    कहीं आसुओं में बहा तू ही , कहीं फूल बन के खिला हुआ

    तू ही राम है तू रहीम है , तू करीम, कृष्ण,खुदा हुआ

    तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,

    हर नाम में, तू समा रहा ।

    तेरे गुण नहीं हम गा सके, तुझे कैसे मन में ध्यान सके

    तेरे गुण नहीं हम गा सके, तुझे कैसे मन में ध्यान सके।

    है दुआ यही तुझे पा सके, है  दुआ यही तुझे पा सके।

    तेरे दर पर सर यह झुका हुआ

    तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ

    तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह ,

    हर नाम में तू समा रहा

    तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ

    तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा

    तू ही राम है.. तू ही राम है…. तू ही राम है…

  • मुझे पता है – रामनाथ साहू ” ननकी

    मुझे पता है – रामनाथ साहू ” ननकी

    kavita

    मुझे पता है ,
    तू मेरा होकर भी मेरा नहीं है ।
    हृदय पटल पर ज्ञात बसेरा नहीं है ।।
    ये सिर्फ ढोंग ही है ऐ सनम् मेरे ।
    तुमसे बेहतर कोई लुटेरा नहीं है ।।

    मुझे पता है ,
    कभी मिलन संभव नहीं होगा अपना ।
    ये रिवायतें तोड़ देंगी हर सपना ।।
    नहीं लाँघ सकते बनी लक्ष्मण रेखा ,
    व्यर्थ लगे अब तक का वो नाम जपना ।।

    मुझे पता है ,
    तू सच नहीं बोल सकता जाने कभी ।
    नाटक बातचीत गढ़े गये हैं अभी ।।
    बात हकीकत नृत्य करती है लब पर ,
    तुझे पता नहीं ये जानते हैं सभी ।।

    मुझे पता है ,
    मैं बेमंजिल ही बढ़ा जा रहा सनम ।
    खुशी चैन देकर खरीदा सभी गम ।।
    ये हँसी चेहरे की चमक कहती है ,
    कभी नहीं सुधरेंगे बेहतर आलम ।।

    मुझे पता है ,
    ये प्यार नहीं है सब कुछ दिखावा है ।
    लिप्त दोनों है नियोजित छलावा है ।।
    कश्मकश में है मेरी बुझती साँसें ,
    खुली कलई झूठा हर एक दावा है ।।

    रामनाथ साहू ” ननकी मुरलीडीह ( छ. ग. )

  • शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि – राकेश सक्सेना

    शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि – राकेश सक्सेना

    शहीद, indian army
    शहीद, indian army

    बापू तुम जब चले गये,
    पीछे बहुत बवाल हुआ।
    आजादी के बाद देश में,
    रह रह कर सवाल हुआ।।

    हे बापू तुमने क्या किया?
    हे बापू तुमने क्या किया?

    सूत काता, चरखा चलाया,
    खादी पहन देशी अपनाया।
    नमक आंदोलन, डांडी यात्रा,
    अनशन कर फिरंगी भगाया।।

    स्वदेशी का आगाज़ कर,
    विदेशियों को हड़काया।
    त्याग, तपस्या, बलिदान से,
    जन जन में जोश जगाया।।

    असंख्य वीर शहीद हुए,
    फिरंगी तब भयभीत हुए।
    वीरांगनाओं ने मोर्चा खोला,
    अंग्रेजों का तख्ता डोला।।

    इतने त्याग बलिदान के बाद,
    भारत देश आजाद हुआ।
    आजादी के बाद देश में,
    रह रह कर ये सवाल हुआ।।

    सत्य, अहिंसा के पुजारी,
    बापू से ही सवाल किया,
    हे बापू तुमने क्या किया?
    हे बापू तुमने क्या किया?

    राकेश सक्सेना, “सगुन” बून्दी