CLICK & SUPPORT

बड़ी अनमोल मोती है परिवार –

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। समूचे संसार में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाने लगा है। 1995 से यह सिलसिला जारी है। परिवार की महत्ता समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

परिवार
१५-मई-विश्व-परिवार-दिवस-पर-लेख-15-May-World-Family-Day

बड़ी अनमोल मोती है परिवार


बड़ी अनमोल मोती है परिवार
दुख में जो साथ खडा होता है वह है परिवार
मेरी दिल को तोड़ा है बहुतों ने
मुझे दुख दिया बहुतों ने
लेकिन…
हर हालात में साथ नहीं छोड़ा परिवार ने
एक खूबसूरत शब्द है परिवार
मन मे विश्वास और सुरक्षा भर देता है परिवार
जिन्दगी की जड़ है परिवार।


घर का गौरव और अस्तित्व मिलते है परिवार से
हमारे कमियों को स्वीकार किया है परिवार
जीवन का एक अभिन्न अंग है परिवार
बच्चों के लिए पहला स्कूल है परिवार
संस्कृति का भंडार है परिवार
जिन्दगी की उतार-चढाव मे साथ देते है परिवार
जिन्दगी मे मुश्किलों से लडना सिखाया माँ-बाप ने
परिवार का नींव है माँ-बाप
बनता है आदर्श समाज आदर्श परिवार से
मोतियों की तरह होती है हर सदस्य
पिरोकर माला बनायी जाती है वह माला है परिवार
सबसे अनमोल उपहार है परिवार।


परिवार की पहचान होती है माँ-बाप से
घर मंदिर है तो भगवान है माँ-बाप
अनमोल है भाई के रिश्ते
एकता का प्रतीक है परिवार
सुख-दुख का सच्चा साथी है परिवार
हमारी ताकत बनता है परिवार
पिता न रहे तो टूट जाते है परिवार
अच्छे जीवन का आधार है परिवार
पिता के बिना मैं भी टूट गई
तब अपनेपन का एहसास कराता है परिवार
प्यार का सागर है मेरा परिवार
अभिमान है मेरा परिवार
प्यार करो अपने परिवार से
समय बिताओ अपने परिवार के साथ
यही है जिन्दगी की सबसे कीमती पल।

बीना, केरल

CLICK & SUPPORT

You might also like