CLICK & SUPPORT

राजकिशोर धिरही के गजल

राजकिशोर धिरही के गजल

कमाई पाप की हो वो खजाना छोड़ दो अब से
मिलाकर दूध में पानी कमाना छोड़ दो अब से

भरोसा जिंदगी का ख़ौफ़ में आकर रहें कब तक
मुहब्बत है तुम्हीं से बस सताना छोड़ दो अब से

गली में चाँद निकले देखने की कुछ इजाजत हो
नियम जो जान लेती हो बनाना छोड़ दो अब से

शहर में हम कमाने को गए थे हाथ खाली है
पड़ोसी हैं तुम्हारे ही भगाना छोड़ दो अब से

समय को देखकर धोखा करे गद्दार होता है
परख कर बेवफा से दिल लगाना छोड़ दो अब से

जहर मुँह से उगलना जन्म से आदत बनाया हो
बहाना नव बनाकर के बताना छोड़ दो अब से

मरेंगे साथ ऎसा हो नहीं सकता जमाने में
रखूँ सर गोद में दामन हटाना छोड़ दो अब से

राजकिशोर धिरही

CLICK & SUPPORT

You might also like