किसान की हालत
किसान की हालत
हालत देख किसान की , बदतर होता आज ।
कुर्सी वाले कर रहे , हैं किसान पर राज ।।
हैं किसान पर राज , प्रहारी कुर्सी वाला ।
पिसता सदा किसान , तरसता रहा निवाला ।
कह ननकी कवि तुच्छ , पड़ी है इसकी आदत ।
जो करता संघर्ष , न होती ऐसी हालत ।।
CLICK & SUPPORT
हालत अब विकराल है , आतंकित हर लोग ।
अर्थ ग्राफ गिरने लगा , बंद सभी सहयोग ।।
बंद सभी सहयोग , बहुत जन लूट मचाये ।
कोरोना का ढ़ोंग , लगा बैलेंस बढ़ाये ।
कह ननकी कवि तुच्छ , नागरिक सब हैं आहत ।
कोरोना से मुक्त , बनें कब सुधरे हालत ।।
हालत बिगड़ा जा रहा , दिखता नहीं उपाय ।
प्रश्न दागते हैं बहुत , उत्तर नहीं सुझाय ।।
उत्तर नहीं सुझाय , नन्ही सी बिटिया रानी ।
दरिंदगी हद पार , बदल दी पूरी कहानी ।।
कह ननकी कवि तुच्छ , प्रेम की करो इबादत ।
बेटी हो महफूज , बनाओ ऐसी हालत ।।
—- रामनाथ साहू ” ननकी “
मुरलीडीह