CLICK & SUPPORT

हिंदी संग्रह कविता-डटे हुए हैं राष्ट्र धर्म पर

डटे हुए हैं राष्ट्र धर्म पर

tiranga


अटल चुनौती अखिल विश्व को भला-बुरा चाहे जो माने।
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर, विपदाओं में सीना ताने ।


लाख-लाख पीढ़ियाँ लगीं, तब हमने यह संस्कृति उपजाई।
कोटि-कोटि सिर चढ़े तभी इसकी रक्षा सम्भव हो पाई॥
हैं असंख्य तैयार स्वयं मिट इसका जीवन अमर बनाने।
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर, विपदाओं में सीना ताने ।


देवों की है स्फूर्ति हृदय में, आदरयुत पुरखों का चिन्तन।
परम्परा अनुपम वीरों की, चरम साधकों के चिर साधन॥
पीड़ित शोषित दुखित बान्धवों के, हमको हैं कष्ट मिटाने।
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर, विपदाओं में सीना ताने।


हमी विधाता नयी सृष्टि के, सीधी सच्ची स्पष्ट कहानी।
प्रेम कवच है, त्याग अस्त्र है, लगन धार आहुति है वाणी॥
सभी सुखी हों, यही स्वप्न है, मरकर भी यह सत्य बनाने
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर, विपदाओं में सीना ताने ॥


नहीं विरोधक रोक सकेंगे, निन्दक होवेंगे अनुगामी।
जन-जन इसकी वृद्धि करेगा, इसकी गति न थमेगी थामे॥
जुटे हुए हैं इसीलिए हम राष्ट्रधर्म को अमर बनाने । डटे…

CLICK & SUPPORT

You might also like