CLICK & SUPPORT

आम फल पर दोहे

आम फल पर दोहे

फल में राजा आम है,चाकू धर के काट।
केसर देशी लंगड़ा,खाना इसको चाट।।

कई किस्म है आम के,करता कफ को दूर।
खास फायदा देह को,खाते इसको शूर।।

पेट दर्द या गैस में,खाते हैं सब आम।
फूल बीज फल छाल भी,करता औषधि काम।।

पी लेना रस आम का,स्वस्थ रहेगा देह।
खा लेना गुठली गिरी,दूर करे मधुमेह।।

पत्ती लेना आम का,उल्टी करता दूर।
हिचकी में भी लाभ हो,मत होना मजबूर।।

राजकिशोर धिरही
तिलई,जांजगीर
छत्तीसग
ढ़

CLICK & SUPPORT

You might also like